जिलायोजना समित चुनाव से जनक्रांति पार्टी का बहिष्कार

Uncategorized

फर्रुखाबाद, 27 फरवरीः जिलायोजना समिति चुनाव में हार निश्चित देख रविवार को जनक्रांति पार्टी के 9 जिलापंचायत सदस्यों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया। जिलाधिकारी रिग्जन सैम्फेल ने 7 निर्विरोध व 9 निर्वाचित सदस्यों को प्रमाणपत्र वितरित किये।

जिलापंचायत अध्यक्ष चुनाव के समय से ही राष्ट्रीय जनक्रांति पार्टी अपने 9 सदस्यों के साथ अलग थलग पड़ी है। जिलायोजना समित मे जिलापंचायत सदस्यों के 16 पदों के चुनाव में नामांकन और नामवापसी के साथ ही 7 सदस्यों का निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया था। शेष 9 पदो के सापेक्ष 11 नामांकन आ जाने के कारण चुनाव अवश्यंभावी हो गया था। रविवार को मतदान के समय जनक्रांति पार्टी के सभी सदस्यों ने बहिष्कार कर दिया। बहिष्कार करने वालों में गिरीश चंद्र, सौभाग्यवती, ममता देवी, अरविंद कुमार, पवन कुमार, अनीता यादव, रोहिताश वर्मा, रीता देवी व चंद्रमुखी कठेरिया के नाम सम्मिलित हैं।

अनारक्षित 6 पदों के लिये कुल 7 नामांकन हुए थे। इनमें अतुल कुमार, गिरीश चंद्र, गुडडी देवी, ज्ञानेंद्र सिंह, प्रमोद कुमार, मोहम्मद मिनहाज, राघवेंद्र मिश्रा ने नामांकन किया था। पिछड़ वर्ग के लिये आरक्षित 3 पदों के सापेक्ष अरविंद कुमार, दृ्गपाल यादव, रविंद्र कुमार व रामविलास के कुल 4 नामांक आये थे। महिला आरक्षित 3 पदों के लिये मात्र मंजूलता उर्फ शयामा यादव, निर्मला देवी व ममता चतुर्वेदी के ही नामांकन आने से इनका निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया था। इसी प्रकार पिछड़ा वर्ग महिला के एक मात्र आरक्षित पद के लिये चूंकि केवल सरोजनी कुशवाहा ने ही अकेला नामांकन किया सो इनका भी निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया था। अनुसूचित जाति वर्ग में चंद्र मुखी कठेरिया व पवन कुमार और अनुसूचित महिला वर्ग में सिया देवी का निर्विरोध निर्वाचन हो गया।
रविवार को मदान के बाद हुई मतगणना में अनारक्षित वर्ग में अतुल कुमार, गुडडी देवी, ज्ञानेंद्र सिंह, प्रमोद कुमार, मोहम्मद मिनहाज व राघवेंद्र मिश्रा और पिछड़ वर्ग के लिये आरक्षित 3 पदों के सापेक्ष दृ्गपाल यादव, रविंद्र कुमार व रामविलास को निर्वाचित घोषित कर दिया गया।

जिलाधिकारी रिग्जन सैम्फेल ने सभी नर्वाचित व निर्विरोध निर्वाचित सदस्यों को प्रमाणपत्र वितरित किये। इससे पूर्व जनक्रांति पार्टी की ओर से जिलापंचायत सदस्य चंद्रमुखी कठेरिया के आवास पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मुकेश राजपूत ने कहा कि जिलापंचायत में सपा व बसपा एक प्लेटफार्म पर आ गये है। इस लिये मतदान में भाग लेने का कोई औचित्य नहीं था।