गायब छात्र राघव का हुआ अपहरण, केस दर्ज

Uncategorized

फर्रुखाबाद: पुलिस की जांच-पड़ताल में इस बात का खुलासा हुआ है कि छात्र राघव गायब नहीं हुआ है| फिरौती के उद्देश्य से उसका अपहरण किया गया है| अपहरण कर्ताओं ने कार्यवाही किये जाने पर परिजनों को राघव को मार डालने तक की धमकी दी है|

राघव थाना जहानगंज के ग्राम गदनपुर तुर्रा निवासी विनय चतुर्वेदी का १५ वर्षीय पुत्र है| वह फतेहगढ़ आर्मी कैंट बँगला नंबर १२ में रहने वाले चाचा प्रदीप चतुर्वेदी के यहाँ रहकर जीईसी में कक्षा १० की पढाई कर रहा था| उसके बाबा श्याम स्वरुप चतुर्वेदी व दादी उमेश कुमारी मेला राम नगरिया में कल्पवास कर रहे थे|

राघव १३ फरवरी को बाबा व दादी से मिलने मेला राम नगरिया गया और वहीं से गायब हो गया| कोई सुराग न मिलने पर रोडवेज के चालक प्रदीप ने भतीजे राघव की गुमसुदगी दर्ज कराई| उसका मोबाइल सर्विलांस पर लगाया गया तब पता चला कि अपहरण कर्ताओं ने परिजनों को धमकी दी है कि यदि उन्होंने पुलिस में कार्यवाही की तो वह राघव को मार डालेंगें| उधर प्रदीप ने राघव के बारे में जानकारी देने वाले व्यक्ति को १० हजार रुपये देने की घोषणा की है|

पुलिस ने आज गुमसुदगी की घटना को अपहरण के मुकद्दमे में तरमीम कर लिया है| पुलिस ने अब अपहरण कर्ताओं की जोर-शोर से तलाश शुरू कर दी|