कम्पिल बन सकता है बी क्लास क्रासिंग रेलवे स्टेशन

Uncategorized

फर्रुखाबाद, 26 फरवरीः कंपिल रेलवे स्टेशन को बी क्लास क्रासिंग रेलवे स्टेशन बनाये जाने के लिये शनिवार को कटिया संघर्रष समिति के बवील खां ने दौरे पर आये मंडल वाणिज्य प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा। मंडल वाणिज्य प्रबंधक केएस सोनाल के आश्वासन पर संघर्रष समिति ने फिलहाल आंदोलन स्थगित करने की घोषणा कर दी ई।

विदित है कि कटिया संघर्रष समिति कंपिल रेलवे स्टेशन को बी क्लास क्रासिंग रेलवे स्टेशन बनाये जाने के लिये काफी समय से आंदोलनरत है। संघर्रष समिति के अध्यक्ष बवील खां कई बार इस मुददे पर आंदोलर कर भी चुके हैं। वकील खां ने एक बार फिर बड़ आंदोलन की घोषणा की थी। 27 फरवरी से संघर्रष समिति ने भूख हड़ताल की घोषणा भी की थी। इसी संबंध में शनिवार को दौरे पर आये मंडल वाणिज्य प्रबंधक केएस सोनाल ने स्वयं पहुच कर वार्ता की और समिति के अध्यक्ष वकील खां से वार्ता कर उनको आश्वासन दिया। मंडल वाणिज्य प्रबंधक के आश्वासन पर संघर्रष समिति ने आंदोलन स्थिगित कर दिया है।