१ वोट से हरेले प्रधान पर लगा ह्त्या का आरोप

Uncategorized

फर्रुखाबाद: ब्लाक कमालगंज की ग्राम पंचायत अहिमलापुर की आरक्षित सीट से एक वोट से चुनाव हारने वाले राधेश्याम जाटव पर प्रधान रामबाबू जाटव की ह्त्या करने का आरोप लगाया गया है|

प्रधान की पत्नी कांती देवी ने आज पोस्टमार्टम हाउस पर चीख-चीख कर कहा कि राधेश्याम ने ही मेरे पति की ह्त्या कराई है| चुनाव हारने के बाद ही उसने धमकी दी थी कि किसी भी कीमत पर प्रधानी नहीं करने देंगें| कांती देवी ने बताया कि मध्यरात्रि के समय पति के मोबाइल फोन पर कई बार फोन आये जिससे वह काफी परेशान हो गए पूछने पर भी फोन करने वाले के बारे में नहीं बताया| बल्कि मुझ पर झल्लाते हुए कहा कि चुपचाप सो जाओ|

रामबाबू के छोटे भाई अनिल ने भी राधेश्याम पर भी भाई की ह्त्या करने का आरोप लगाया| रामबाबू के छोटे बेटे आकाश ने बताया कि सुबह तलाशने पर पिता का शव आम के पेंड पर लटका देखा मैंने ही पेड़ पर चढ़कर पिता के मुंह में ठुंसा हुआ अंडर बियर का कपड़ा निकाला| परिजनों ने बताया कि रामबाबू का मोबाइल फोन भी नहीं मिला उनकी चप्पले घटना स्थल से इधर-उधर पड़ी मिली|

पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे सिपाही रामबाबू ने आरोप लगाया कि प्रधान की ह्त्या में ताजपुर चौकी इंचार्ज अशोक कुमार का भी हाँथ है| उन्होंने प्रधान के दुश्मन राधेश्याम की मदद की है| प्रधान  ने राधेश्याम से जान को ख़तरा बताते हुए शिकायत भी की थी| जब तक मै चौकी में तैनात रहा तब तक प्रधान का कोई बाल बांका नहीं कर सका| सिपाही ने हलका इंचार्ज अशोक कुमार पर ही तवादला कराये जाने का आरोप लगाया| प्रधान की पत्नी, भाई आदि परिजनों ने भी सिपाही की हाँ में हाँ मिलाते हुए चौकी इंचार्ज की कार्रवाई पर संदेह व्यक्त किया|

चौकी इंचार्ज अशोक कुमार ने बताया कि अभी मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है| प्रधान की ह्त्या के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है| उन्होंने बताया कि मुझसे व्यक्तिगत रंजिश के कारण सिपाही रामबाबू ने झूंठे आरोप लगाए हैं|