शिक्षा मित्रों का नियुक्ति पूर्व प्रशिक्षण जुलाई से

Uncategorized

फर्रुखाबाद, 25 फरवरीः स्नातक शिक्षा मित्रों को दो वर्षीय प्रशिक्षण देकर नियमित अध्यापक के तौर पर  नियुक्ति का निर्णय शासन स्तर से ले लिया गया है। प्रथम चरण में लगभग 62 हजार शिक्षा मित्रों को जुलाई माह से प्रशिक्षण दिये जाने की योजना है। राज्य सरकार पहले चरण में 62 हजार शिक्षा मित्रों को प्रशिक्षण देगी। इसके लिए पाठक्रम अप्रैल के आखिरी हफ्ते तक तैयार कर लिए जाएंगे और राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद से मंजूरी के बाद जून तक प्रशिक्षण केंद्रों पर भेज दिए जाएंगे। ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर प्रशिक्षण देने की व्यवस्था अप्रैल तक पूरी कर ली है। पाठक्रम तैयार करने की जिम्मेदारी राज्य विज्ञान संस्थान, राज्य आंग्ल भाषा शिक्षण संस्थान और राज्य शिक्षण संस्थान इलाहाबाद को दी गई है।

विदित है कि प्रदेश में मौजूदा समय 1 लाख 76 हजार शिक्षा मित्र प्राथमिक स्कूलों में कार्यरत हैं। इनमें से 1लाख 24  हजार स्नातक शिक्षा मित्रों को दो साल का प्रशिक्षण देकर सहायक अध्यापक बनाया जाना है। शिक्षा मित्रों को प्रशिक्षण देने संबंधी कार्यक्रम को राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) मंजूरी दे चुका है। जुलाई 2011 से पहले चरण में 62 हजार शिक्षा मित्रों का प्रशिक्षण दिये जाने की योजना है।