चार दिनो में किचेन शेड पूर्ण करने का तुगलकी आदेश

Uncategorized

फर्रुखाबाद, 25 फरवरीः बर्ष के अंत में बजट का बंदरबांट करने की परंपरा के चलते बेसिक शिक्षा विभाग मध्यह्न भोजन के बजट पर कुंडली मारे बैठा है। हद तो यह है कि कनवर्जन कास्ट और किचेन शेड निर्माण की मद में मिली धनराशि में से धेला तक खर्ख नहीं किया गया है। मध्यह्न भोजन प्राधिकरण के अपर निदेशक संतोष कुमार ने जनपद को भेजे गये बजट के सापेक्ष 90 प्रतिशत धनराशि का उपभोग मात्र 4 दिन में करने के निर्देश दिये हैं। जाहिर है कि मात्र चार दिनों में रसोई घरों का निर्माण कैसे पूरा होगा, कागजों पर तों आंकड़ों की पूर्ति की जा सकती है। मध्यह्न भोजन प्राधिकरण के अपर निदेशक संतोष कुमार की ओर से दिनांक 23 फरवरी की तिथि में बेसिक शिक्षा अधिकारी के नाम जारी पत्र के अनुसार जनपद को उपलब्ध कराये गये बजट के सापेक्ष अभी तक कनवर्जन कास्ट, किचेनशेड निर्माण, परिवहन लगत व एमएमई की मदों में एक पैसा खर्च ही नहीं किया गया है। इसके अतिरिक्त रसोइयों के मानदेय की मद में मिले बजट का मात्र 45 प्रितशत और खाद्यान्न भुगतान की मद मे कुल 63 प्रतिशत भुगतान किया गया है।

अपर निदेशक ने 28 फरवरी तक 90 प्रतिशत तक वित्तीय प्रगति प्राप्त करने के निर्देश जारी कर दिये हैं। सा्फ है कि मात्र चार दिनों में स्कूलों में किचेन शेड का तो निर्माण कम से कम असंभव है। विभागीय आदेशों के सापेक्ष आंकड़ों का पेट कैसे भरा जाता है यह सभी जानते हैं।