फर्रुखाबाद, 22 फरवरीः मुख्य मंत्री मायावती के दौरे की आशंका के चलते अधिकारी अंबेडकर ग्रामों को चमाकाने के चक्कर में कहीं की ईंट कहीं का रोड़ा जोड़ने में लगे नजर आये।
माया से खौफ खाए अधिकारी- जोड़ रहे कहीं की ईंट, कहीं का रोड़ा
विकास खण्ड कमालगंज के ग्राम महमदपुर अमलैया में मंगलवार को तैयारियों का निरीक्षण करने पहुंचे उप बेसिक शिक्षा अधिकारी जगरूप संखवार प्राथमिक विद्यालय की स्थिति देख कर दंग रह गये। विद्यालय के बीचो-बीच ग्रामीणों ने होली के लिये लकड़ियां व कंडे रख दिये थे। स्कूल के बीच में खड़े विद्युत पोल के ऊपर से विद्युत लाइन का तार गुजर रहा था। जीर्ण शीर्ण पड़े शौचालय के ऊपर ओवरहेड टैक नदारद था, जबकि कागजों में लगा नजर आ रहा था।
स्थिति देख कर जिलाधिकारी मिनिस्ती एस दंग रह गयीं। उन्होंने गांव के नोडल अधिकारी उपनिदेशक कृषि प्रसार जसपाल को निर्देश दिये कि शाम तक सब कुछ ठीक ठाक करा दिया जाये। श्री जसपाल ने उपबेसिक शिक्षा अधिकारी को पकड़ा तो तत्काल शौचालय तुड़वाकर नया बनवाने के नि्र्देश दिये। रातों रात जहानगंज के एक निजी विद्यालय से एक ओवरहेड टैंक की व्यवस्था करायी गयी है। देर रात्रि तक कार्य चलता रहा।