सीएम के भय से लोहिया अस्पताल का वाहन स्टैंड चालू करने की कवायद

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बुधवार को मुख्यमंत्री के आने की संभावना को लेकर लोहिया अस्पताल परिसर में वाहन स्टैंड चालू कराने की कवायद शुरू कर दी गई है|

स्वास्थ्य विभाग के अपर निदेशक डाक्टर एस के सिंह भदौरिया ने मुख्यमंत्री की तैयारियों को लेकर अस्पताल का व्यापक निरीक्षण किया| उन्होंने वाहन स्टैंड को तुरंत चालू करने का निर्देश देते हुए कहा कि इससे अस्पताल को भी आमदनी होगी और वाहन चोरी की घटनाएं भी नहीं होगी|

उन्होंने वर्षों से बंद वाहन स्टैंड पर नाराजगी जाहिर की अस्पताल में गंदगी पर नाराजगी जाहिर करते हुए अस्पताल को और चमकाने की हिदायत दी| इस दौरान डाक्टर पी के पोरवाल, सीएमएस डाक्टर मुकेश रस्तोगी व डाक्टर सुमन सिंह मौजूद रहे|

जिलाधिकारी मिनिस्ती एस ने ग्राम हैवतपुर गढ़िया स्थित महामाया कालोनी का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था के कड़े निर्देश दिए|