हादसे में सैनिक, छात्र सहित 6 घायल

Uncategorized

फर्रुखाबाद: दुर्घटना में कोतवाली मोहम्दाबाद के ग्राम सकवाई तेरा निवासी सैनिक भूरे घायल हो गए|

कोलकाता में तैनात भूरे अवकाश पर आये थे| बाइक से आज सुबह फतेहगढ़ जा रहे थे नाला वघार के निकट वाहन बुलेरो नम्बर UP ७६ एफ/ 3732 के चालक ने टक्कर मार दी| दुर्घटना के बाद चालक वाहन को मोहम्दाबाद की ओर भगा ले गया|

दुर्घटना में नगर कोतवाली के ग्राम नगला खैरबंद निवासी डांक सहायक दिनेश चन्द्र का पुत्र अवनीश थाना नवाबगंज के ग्राम वघौना निवासी ४५ वर्षीय सौकत अली तथा नवादा पहाडपुर निवासी ७५ वर्षीय सौकत घायल हो गए| अश्वनी महावीर इंटर कालेज में कक्षा ९ का छात्र है|

यह लोग ढिलावल वाई पास चौराहे पर खड़े थे उसी समय ट्रेक्टर चालक टक्कर मारता हुआ चला गया|

दुर्घटना में थाना शमसाबाद के ग्राम मुरेठी निवासी सर्वेश का ८ वर्षीय पुत्र अजीत थाना मऊदरवाजा के ग्राम नेकपुर खुर्द निवासी राकेश की पत्नी श्यामा देवी घायल हो गई| घायल सैनिक को सेना के अस्पताल तथा अन्य घायलों को लोहिया अस्पताल ले जाया गया|