ट्रक को क्षतिग्रस्त कर हेल्पर पर हमला व फायरिंग

Uncategorized

फर्रुखाबाद: लगता है कि अब नगर में पुलिस का खौफ खत्म हो गया है जिसके कारण मारपीट कर फायरिंग की घटनाएँ बढ़ने लगी हैं| फायरिंग करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही न होने के कारण अवैध शस्त्रों का प्रदर्शन अब दादागीरी व रुतबे का सिम्बल बन गया है|

बीती रात ट्रक हेल्पर सतेन्द्र की पिटाई कर ट्रक नंबर यूपी ७६ के / १११५ पर पथराव कर शीशे तोड़ दिए गए| हमलावरों ने जाते समय फायरिंग भी की| हेल्पर सतेन्द्र चालक बबलू यादव के साथ बीती रात वद्री विशाल कालेज के निकट पेट्रोल पम्प पर खाद ले जाने के लिए खड़ा था| निकलने को लेकर दो नशेड़ियों से विवाद हो गया| चालक के चले जाने के बाद नशेड़ियों ने कई साथियों के साथ पहुंचकर हमला किया|

लाल गेट के ट्रांसपोर्टर वीरसिंह कटियार ने बताया कि चालक ट्रक में खाद लेकर भरथना गया है| उधर मोहल्ला बंगस्पुरा निवासी जाहिर, जाहिद व आकाश आदि ने रास्ता निकलने के लिए जगह न देने की रंजिश में झोपडी में रहने वाले शौक़ीन के परिजनों की पिटाई की और मार डालने की धमकी देकर धुआंधार फायरिंग की|

थाना कम्पिल के ग्राम खिरिया निवासी शौक़ीन ने यहाँ प्लाट खरीदा है और अपनी पत्नी रफीका व बेटे अनुराग के साथ यहाँ झोपड़ी में रहते हैं| सूचना मिलने पर पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल की तथा सुरक्षा के लिए रात में दो सिपाही तैनात कर दिए थे|