चोरों ने टीआई के घर से 5 लाख की नगदी व जेवरात उड़ाये

Uncategorized

फर्रुखाबाद:20 february|| लखनऊ के यातायात निरीक्षक राकेश बाबू पाण्डेय के आवास से बीती रात चोर नगदी सहित करीब ५ लाख रुपये कीमती जेवरात निकाल ले गए| अजीबो-गरीब तरीके से हुई चोरी की घटना पर पुलिस संदेह व्यक्त कर रही है|

लखनऊ चारबाग बस स्टेशन के यातायात निरीक्षक राकेश पाण्डेय का फर्रुखाबाद कोतवाली के मोहल्ला गंगा नगर कालोनी साकेत वाली गली में आवास है| छत से मकान में घुसे चोरों ने दो मंजिले पर बने उस कमरे में बाहर से कुंडी लगा दी जिसमे उनका छोटा बेटा राकेश पत्नी सौम्या के साथ अन्दर से कुंडी बंद कर कमरे में सो रहे थे| चोर जीने में लगे ताले को खोलकर नीचे घुसे और अन्दर वाले कमरे की अलमारी के लाकर से करीब साढ़े ४ लाख रुपये जेवरात व अमित की पिंट से २० हजार रुपये आदि कीमती सामान निकाला|

लाकर में लगी चावी की अलमारी तथा कमरा भी खुला था| उसी के बराबर वाले कमरे में अजीत का बड़ा बेटा अमित सो रहा था| बाहर वाले बैठक के कमरे में राकेश की पत्नी साधना तथा पुत्री पूजा सो रही थी| इसी कमरे में टंगे अजीत के पेंट से पर्स निकाला गया जिसमे करीब १५०० रुपये, दो क्रेडिट कार्ड व पेन कार्ड था|

सुबह ५ बजे जब साधना उठी तो अलमारी का बिखरा सामान देखकर चोरी का पता चला| चोर जेवरातो के खाली डिब्बी छत पर छोड़ गए| अनुमान लगाया गया कि किसी ख़ास जानकार व्यक्ति ने ही चोरी की बारदात की है| जिसे घर के बारे में जानकारी थी| चोर किसी पड़ोसी या सामने वाले मकान की छत से आये थे और उसी रास्ते से चले गए|

परिजनों ने बताया कि पुरानी चाबियों का डिब्बा छत पर रखा था| इसी डिब्बे से चाबी निकालकर चोरों ने जीने का दरबाजा खोला| इस जीने में अजीत ने ताला लगाकर चाबी अपने पास राखी थी| करीब ५ लाख रुपये का माल उड़ाने में चोरों को कतई तोड़-फोड़ तक नहीं करनी पडी जिसके कारण घरवाले आराम से सोते रहे| परिजनों ने कभी सोचा नहीं था कि पूरा मकान बंद होने के बाबजूद भी चोरी हो जायेगी| आमतौर पर ऊपर से आने वाले चोर मेनगेट से बाहर निकलते हैं| मेनगेट के अन्दर ताला न लगा होने के बाबजूद ही चोर इस दरवाजे से नहीं निकले|

रिश्तेदार अखिलेश पाण्डेय ने पुलिस को घटना की जानकारी दी| कादरीगेट के दरोगा अनेक सिंह ने जांच-पड़ताल की| चोरों ने जिस चाबी से जीने का ताला खोला पुलिस उस चाबी को साथ ले गई|