फर्रुखाबाद:(फ़तेहगढ़)श्री रामलीला परिषद की ओर प्रभु राम का राज्याभिषेक हुआ। अयोध्या नगरी में जश्र मनाया गया। श्रीराम के जयकारें गूंज उठे। इसी के साथ रामलीला मंचन का विधिवत समापन हुआ।
फ़तेहगढ़ की सब्जी मंडी में आयोजित कार्यक्रम में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम लंकापति रावण का वध कर चौदह साल का वनवास पूरा कर जानकी सहित अयोध्या लौट आते हैं। प्रभु राम को देखकर भरत की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। अयोध्या की गद्दी पर श्रीराम को बैठाने के लिए उनका राज्यभिषेक किया गया। रामलीला कलाकारों ने इस लीला का मनोहारी मंचन कर दर्शकों की खूब वाहवाही बटौरी। प्रभु राम अयोध्या की गद्दी पर विराजमान हुआ। अध्योध्या नगरी जश्न में डूब गई। कमेटी पदाधिकारियों ने रामलीला कलाकारों को सम्मानित किया। कमेटी के अध्यक्ष रवीश द्विवेदी, संजय रस्तोगी व पंकज प्रकाश, बबलू गोस्वामी, अतुल मिश्रा आदि ने रामबार की आरती की| इसके साथ ही रामलीला मंचन का विधिवत समापन हुआ।