फतेहगढ़ सेंट्रल जेल से मुन्ना बजरंगी का अलीगढ़ जिला कारागार स्थानांतरित

Uncategorized

फर्रुखाबाद,19 फरवरीः कुख्यात माफिया डॉन व शार्प शूटर और बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय की हत्या के आरोपी प्रेमप्रकाश उर्फ मुन्ना बजरंगी को फतेहगढ़ कारागार से अलीगढ़ कारागार में शिफ्ट करने के आदेश कर दिए हैं। प्रमुख सचिव (गृह) कुंवर फतेहबहादुर के आदेशों के बाद स्थानीय करागार प्रशासन ने राहत की सांस ली है।

जिला कारागार अलीगढ़ में मुन्ना बजरंगी को रखने के लिए अस्पताल के अंदर की तन्हाई बैरक की रिपेयरिंग कराई जा रही है। इसी के मद्देनजर पुराने स्टोर को भी बैरक में तब्दील किया जा रहा है। वरिष्ठ कारागार अधीक्षक संजीव त्रिपाठी का कहना है कि बजरंगी हाई सिक्योरिटी का अपराधी है। ऐसे अपराधियों के लिए टूटियर (डबल) सिक्योरिटी सिस्टम के मानक हैं। अलीगढ़ में टू टियर सिक्योरिटी के मानक की बैरक न होने की जानकारी शासन को दे दी गई है। सुपरवीजन के लिए एक डिप्टी जेलर को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
डेढ़ साल पहले मुंबई में क्राइम ब्रांच की स्पेशल सेल ने बजरंगी को गिरफ्तार किया था। उसी समय से वह फतेहगढ़ कारागार में बंद है। बता दें कि बजरंगी ने 40 हत्याएं कुबूली हैं। बजरंगी हाई सिक्योरिटी का अपराधी है।