राजा अब सलाखों के पीछे

Uncategorized

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े घोटाले के जन्मदाता ए राजा अब जेल की सलाखों के पीछे रहेगें। उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। गुरूवार को पटियाला कोर्ट ने सीबीआई की दलील पर सुनवाई हुई जिसके बाद कोर्ट ने ये फैसला सुनाया कि राजा अब 3 मार्च तक न्यायिक हिरासत में रहेगें। राजा को तिहाड़ जेल भेजे जायेगा।

गौरतलब है कि पूर्व दूस संचार मंत्री ए राजा को सीबीआई ने 2 परवरी को गिरफ्तार किया था। अभी तोक वो सीबीआई रिमांड पर थे उसके बाद उव्हें आज पटियाला कोर्ट में पेश किया गया। जहां से राजा को ३ मार्च तक तिहाड़ भेजने का आदेश आया।