हादसे में 18 घायल, छात्रा सहित 8 यात्री अस्पताल में

Uncategorized

फर्रुखाबाद: मोहम्दाबाद मार्ग पर मैजिक व बोलेरो वाहन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमे सवार करीब डेढ़ दर्जन यात्री घायल हो गए| पुलिस ने 8 गंभीर घायलों को लोहिया अस्पताल पहुंचाया|

दुर्घटना में जिला कन्नौज भरगाओं के रामेश्वर सिंह की १८ वर्षीय पुत्री स्वेता, ग्राम पखना के ४५ वर्षीय भूरा, मानीमऊ के नूर मोहम्मद का २२ वर्षीय पुत्र नशीम, गुरसहायगंज के संतोषा निवासी राजेश सिंह का पुत्र सुनील, मानीमऊ कपूरपुर निवासी ४० वर्षीय जाहिद खां छिबरामऊ रौरी के ३२ वर्षीय सईद, कानपुर थाना सिवली ग्राम बागपुर के मोहम्मद सरीफ, थाना मेरापुर के ग्राम सिठौली निवासी दीवान सिंह का २३ वर्षीय पुत्र सत्यप्रकाश घायल हो गया|

सत्यप्रकाश बोलेरो में सवार था जबकि अन्य सभी मैजिक में बैठे थे| स्वेता मेजर एसडी कालेज बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा है उसके सिर में चोट लगी है तथा नशीम के गले की हड्डी टूट गई|

मोहम्दाबाद कोतवाली के इंस्पेक्टर भगवान् सिंह ने बताया कि मैजिक यूपी ७६ के / १५७४ भोलेपुर से मोहम्दाबाद की ओर तथा उधर से बोलेरो नंबर यूपी ७६ एम / ४९६७ आ रही थी| गैसिंगपुर प्लांट के निकट आपस में टकरा जाने से दुर्घटना हुई| मैजिक रोहिला निवासी रितूबरन सिंह की तथा बोलेरो थाना मेरापुर के ग्राम सितौली निवासी प्रधान उदय प्रताप सिंह की है|