वैलेंटाइन डे की आहट से कंडोम की बिक्री में इजाफा

Uncategorized

भारत में वैलेंटाइन डे भले ही दुनिया भर से घूम घाम कर देरी से आया हो मगर इसका आर्थिक और सामाजिक फायदा भी सबसे ज्यादा भारत ने उठाया है| हालाँकि मीडिया केवल प्यार का इजहार करने के विरोध को दिखा कर बजरंगियों को दिखाने में टीआरपी के महत्त्व को ही समझ पायी है|प्यार का इजहार के कमर्सिअल फायदों को भुनाने के तमाम तरीको को कभी अहमियत नहीं दी गयी, जबकि ये विशेष दिन जहाँ टीआरपी बढ़ा कर मीडिया जगत की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाता है वहीँ प्यार और सेक्स से जुड़े तमाम व्यापार भी चमकने लगते है| फरवरी माह के दूसरे सप्ताह में देश भर में कंडोम और ब्रा पेंटी की बढ़ती मांग ने वैलेंटाइन डे के आर्थिक महत्त्व को भी उजागर किया है| इंडियन कंडोम मेनुफेक्चरर एशोसियेशन के महासचिव विपिन साहनी के मुताबिक देश भर में फरबरी माह में ३४० करोड़ कंडोम की मांग होती है जो सामान्य मासिक मांग से लगभग २२ प्रतिशत ज्यादा होती है| उन्होंने बताया की खास बात ये है कि इन दिनों महगे बड़े कंडोम पैक की मांग ज्यादा होती है| सामाजिक चिन्तक इस अत्प्रत्याषित बढ़ी हुई कंडोम की बिक्री से युवाओं में फैलते मानसिक अवसाद को समाज के लिए दुखद बताते है| वहीँ डॉक्टरों के मुताबिक ये युवाओं में सुरक्षित यौन सम्बन्धो के प्रति बढ़ती जागरूकता की निशानी है|

14 फरवरी यानि प्यार का इजहार करने का दिन, इस दिन का युवाओं का बेसब्री से इन्तजार रहता है| भले ही प्रेम बहुत पहले से चल रहा हो मगर इस विशेष दिन कुछ विशेष उपहार देने और कुछ विशेष कर लेने की चाहत ने कंडोम और ब्रा पेंटी की बाजार को चमका दिया है| नेशनल होजरी मेनुफेक्चरर एशोसियेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश कुमार चड्डा के मुताबिक भारत में ब्रा पेंटी का लगभग 13750 करोड़ का व्यापार होता है| श्री चड्डा के मुताबिक जनवरी के मध्य में ब्रा पेंटी की मांग में आमतौर पर आने वाले आर्डरों से बीस प्रतिशत ज्यादा आर्डर बुक होते है| उनके मुताबिक वैलेंटाइन डे पर युवाओं को अपनी प्रेमिका को ब्रा पेंटी के महगे सेट गिफ्ट देने के प्रचलन से एकाएक मांग में बढोतरी होती है| श्री चड्डा के मुताबिक सर्दियों में इस व्यापार में मंदी आनी चाहिए मगर वैलेंटाइन डे की खातिर ये फायदा इस व्यापार को अत्प्रत्याषित रूप से पहुचता है| पहले ये प्रचलन बड़े शहरों में था मगर अब छोटे शहरो और कस्बो में भी प्रेम दिवस की धूम से ब्रा पेंटी व्यापार को जबरदस्त लाभ होता है| श्री चड्डा के मुताबिक इस दौरान प्रेमी अपनी प्रेमिका को पचास हजार तक के विशेष ब्रा पेंटी तक गिफ्ट करते हैं|