प्रतापगढ़|| प्रतापगढ़ जिले में ब्लाक प्रमुख के चुनाव के दौरान सत्तारूढ़ बहुजन समाज पार्टी समर्थित प्रत्याशी पर हमले समेत कई आरोपों में गिरफ्तार निर्दलीय बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के साथ निरुद्ध विधान परिषद सदस्य अक्षय प्रताप सिंह ने आज राज्य की मुख्यमंत्री मायावती के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया।
सूत्रों के मुताबिक सिंह ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मंजुला सरकार की अदालत में मानहानि का मुकदमा दायर कर मुख्यमंत्री को सजा देने की गुजारिश की है।
अदालत में पेश अभियोग पत्र में सिंह ने मुख्यमंत्री मायावती द्वारा गत चार फरवरी को लखनऊ में संवाददाताओं को दिए गए उस बयान को मानहानि बताया है, जिसमें उन्होंने समाजवादी पार्टी को राजा भैया गुण्डा पार्टी कहते हुए दावा किया था कि गुण्डों, बदमाशों और माफियाओं का समर्थन करने वालों को जनता चुनाव में जवाब देगी।
सपा के विधान परिषद सदस्य सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सपा तथा राजा भैया की छवि खराब करने के लिए जानबूझकर वह बयान दिया है और इससे जनता में सपा के सदस्यों तथा राजा भैया को गुंडा समझा जाने लगा है। अदालत ने इस याचिका पर विचार के लिए 23 फरवरी की तिथि नियत की है।