बीएड छात्रों से अवैध वसूली का पर्दा फाश

Uncategorized

फर्रुखाबाद, 10 फरवरी, जिलाधिकारी के आदेश पर हुई मजिस्ट्रेटी जांच में सिटी पब्लिक स्कूल बीएड महाविद्यालय में प्रबंधक द्वारा छात्रों से अवैध वसूली किये जाने के अनियमितताओं और छात्र छात्राओं द्वारा लगाये गये गंभीर आरोपों की पुष्टि हो गयी है।

विदित है कि सिटी पब्लिक स्कूल के छात्रों के आंदोलन के क्रम में डीएम मिनिस्ती एस के आदेश पर अपर उपजिलाधिकारी सदर सीपी उपाध्याय व डिप्टी कलेक्टर रविंद्र वर्मा ने प्रकरण की जांच की थी। मजिस्ट्रेटी जांच की रिपोर्ट डीएम को भेज दी गयी है।

प्रबन्धक ने किया पद का दुरूपयोग

उल्लेखनीय है कि जाँच के दौरान छात्रों ने न केवल फीस के नाम पर अवैध वसूली किये जाने का आरोप लगाया वरन इस बात का भी खुलासा किया कि एक ही कॉलेज कैम्पस और एक ही कक्षाओं में दो महाविद्यालय संचालित है| ज्ञात हो कि ये दोनों सिटी पब्लिक डिग्री कॉलेज और सिटी पब्लिक महिला डिग्री कॉलेज के नाम से संचालित होते हैं| इतना ही नहीं मानको के विपरीत मात्र दो अध्यापकों के माध्यम से 300 बीएड की पढ़ाई का मामला प्रकाश में आया था| छात्राओं ने तो प्रबंधक पर अपने सामने डांस करने के लिये मजबूर किये जाने के भी आरोप लगाये थे। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जांच रिपोर्ट में प्रबंधक विजय विद्रोही द्वारा पदीय स्थिति का दुरुपयोग किये जाने की पुष्टि की गयी है। रिपोर्ट में महा विद्यालय के मान्यता संबंधी उपबंधों के अनुपालन के विषय में अलग से जांच कराए जाने की भी बात कहे जाने की जानकारी मिली है. सम्बंधित जांच अधिकारयों ने रिपोर्ट के विषय में बताने से इनकार कर दिया है.