दलित महिला की मौत, कंपाउंडर पर लापरवाही का आरोप

Uncategorized

फर्रुखाबाद: आवास विकास कालोनी स्थित डर केएम द्विवेदी के अस्पताल में दलित फूलदेवी की मौत हो गई| इस मामले में अस्पताल कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया गया है|

फूलदेवी थाना शमसाबाद के ग्राम हुसैनपुर तराई निवासी फूलचंद्र दिवाकर की ४८ वर्षीय पत्नी थी| फतेहगढ़ में सिविल जज के पेशकार बताने वाले फूलचंद्र दिवाकर अपने बेटे राजकुमार के साथ कोतवाली पहुंचे|

उन्होंने पुलिस से शिकायत की कि डॉ केएम द्विवेदी के कर्मचारी संजय यादव व संजीव की लापरवाही से पत्नी फूलदेवी की मौत हो गई| जो मुझपर दवाव डालते रहे कि पत्नी को एम्बूलेंस से कानपुर ले जाओ| राजकुमार ने बताया कि मैंने आख़िरी बार सुबह ४ बजे ICU में भर्ती माँ से बात की|

डॉ द्विवेदी ने बताया कि आंत फटी हुयी महिला को कई डाक्टरों से इलाज कराने के बाद लाया गया था जिसकी स्वाभाविक मौत हुई है| उन्होंने बताया कि संजीव अस्पताल का कंपाउंडर है जबकि बाहरी संजय यादव का अस्पताल में उठना-बैठना है|