कानपुर|| कानपुर में युवक ने पुलिस उत्पीड़न के क्षुब्ध होकर हवालात में आत्महत्या की कोशिश की|
घटना शहर के किदवईनगर थाने की है, जहां करीब 25 वर्षीय सनी कुमार ने आज पुलिस हवालात में ब्लेड से अपनी गर्दन रेत ली| उसे मोटरसाइकिलों की चोरी के आरोप में बीते दिन पुलिस ने पकड़ा था|
सनी के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उसे मोटरसाइकिलों की चोरी के झूठे आरोप में पकड़ा और हवालात में बुरी तरह से पिटाई की| पुलिस के उत्पीड़न से झुब्ध होकर सनी ने अपनी जान देने की कोशिश की. परिजनों ने कहा कि उन्हें पुलिस ने सनी से मिलने नहीं दिया|
कानपुर के पुलिस उपाधीक्षक हीरा सिंह ने बताया कि घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं| उन्होंने कहा कि इस बात की भी जांच की जा रही है कि लॉक-अप के अंदर सनी ब्लेड पाने में कैसे सफल रहा|
सिंह के मुताबिक सनी की गले में गंभीर जख्म हैं. उसे शहर के हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शहर के जूही इलाके का रहने वाला सनी पेशे से एक ऑटो मैकेनिक है|
युवक की हालत चिंता जनक वनी हुई है और उसका कानपुर के हैलट अस्पताल में इलाज चल रहा हैं|