यूपी का स्वास्थ्य महकमा- भरपेट कागजी भोजन और भूखे मरीज

Uncategorized

फर्रुखाबाद: स्वास्थय विभाग के सयुंक्त निदेशक डॉ यूसी सिन्हा व डॉ वीरेंद्र को लोहिया अस्पताल के निरीक्षण के दौरान भूखे मरीजों के अलावा गंदगी व अनियमिताएं मिलीं|

सयुंक्त निदेशक की टीम ने काफी गहराई से जांच-पड़ताल की जिससे अस्पताल की खामियां उजागर हो गयीं|

हमले में घायल विवेक लोधी राजपूत व उसके पिता कालका सिंह को बीते दिन दिनों से भर्ती होने के बाद भोजन नहीं दिया गया| रिकार्ड खंगालने पर उनको भोजन देना दर्शाया गया था|

इमरजेंसी कक्ष में जंग से क्षतिग्रस्त अलमारी और बेड पर फटी गंदी चादर के अलावा स्थानों पर गन्दगी मिलने से नाराजगी जाहिर की| गंदे फर्स की घिसाई करने, फियूज टियूब लाइट को बदलने मच्छरों की रोकथाम के लिए जाली लगवाए जाने आदि के आवश्यक निर्देश दिए|

लिपिक जननी सुरक्षा योजना के तहत प्रसव करने वाली महिलाओं को बांटा गया अनुदान धनराशि की सही जानकारी नहीं दे सका उन्होंने तुरंत ही सही रिपोर्ट देने का निर्देश दिया|

इस दौरान मौजूद मुख्य चिक्तिसाधिकारी डॉ पीके पोरवाल, मुख्य चिकित्साधीक्षक मुकेश रस्तोगी व डॉ सुमन सिंह ने कर्मचारियों को आवश्यक हिदायत दी|