युवती ने मिट्टी तेल डाल विरोधी को पकड़वाया

Uncategorized

फर्रुखाबाद: दबंग युवती ने गाली-गलौज कर हंगामा मचाया और खीज मिटाने के लिए शरीर पर मिट्टी तेल डालकर कोतवाली पहुँच गई|

शहर कोतवाली के मोहल्ला कछियाना निवासी नरेश चंद्र राजपूत व उनके परिवार के अजीत राजपूत के बीच मकान को लेकर अदालत में मुकद्दमा चल रहा है| नरेश की १६ वर्षीय पुत्री मंजू का आज सुबह पड़ोसी किरायेदार से झगड़ा हुआ| वह शरीर पर मिट्टी तेल डालकर कोतवाली पहुँची जिसे देखकर पुलिस के होश उड़ गए|

पुलिस अजीत व नरेश को पकडकर कोतवाली ले गई| नरेश ने बताया कि मै मुकद्दमे की तारीख करने जा रहा था तभी घर पर झगड़े की जानकारी मिली| चक्की व कोचिंग सेंटर चलाने वाले अजीत ने बताया कि मंजू का चाचा संतोष के यहाँ किराए पर रहने वाले व्यक्ति से विवाद हुआ उसी समय मै वहाँ पहुँच गया तो मुझे देखकर मंजू ने गाली दीं मना करने पर बोली कि मेरा मूड खराब हो गया है थोड़ी देर में ही घर से मिट्टी तेल लाई और संतोष के घर पर अपने शरीर पर डाल लिया|
पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है|