फर्रुखाबाद:बिजली विभाग की लापरवाही के चलते बूंद-बूंद पानी के लिये भीषण गर्मी में मोहताज लोग आखिर आक्रोशित हो गये| उन्होंने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की |
शहर कोतवाली क्षेत्र के राजकीय बालक इंटर कालेज मैंदान में पानी की टंकी बनी है| जिससे मोहल्ला महावीर गंज प्रथम व द्वितीय,गढ़ी जदीद,इस्माइलगंज सानी, मदारबाडी आदि मोहल्लो को पानी की सप्लाई होती है|
लेकिन बीते लगभग एक माह पूर्व से ही टंकी को चलाने के लिये दी जा रही हाई-टेंशन लाइन टूट गयी थी| जिसे बिजली विभाग ने दोबारा जोड़ना तक उचित नही समझा| एक तरह केंद्र की योगी सरकार अमृत योजना चलाकर जनता को भरपूर पानी देने के लिये अरबों का वजट खर्च कर रही है| वही उनके ही कारिंदे योजना को पलीता लगाने में लगे है|
कोई रास्ता ना देख स्थानीय लोग भड़क गये| सभासद सोनू वाजपेयी, रतन चौरसिया, हरिओम वर्मा, राजू, नीरज वाजपेयी, राधा मोहन, अशद, विनोद कुमार व प्रदीप कुमार आदि भड़क गये| उन्होंने पानी की टंकी के निकट खड़े होकर बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की|
बिजली विभाग के जेई अमित शर्मा ने बताया की एक स्थानीय निवासी लेखपाल अपने घर के सामने से बिजली की लाइन नही निकलने दे रहा है| उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है| जल्द सप्लाई चालू करायी जायेगी|