SP का आदेश: इंस्पेक्टर को दर्ज करने पड़े तीन केस

Uncategorized

फर्रुखाबाद: पुलिस अधीक्षक डॉ के एजिलरशन के आदेश पर शहर कोतवाली के इंस्पेक्टर को तीन मुकद्दमे दर्ज करने पड़े| शहर कोतवाली पुलिस ने एसपी के आदेश पर घुमना बाजार आनद क्लाथ स्टोर के मालिक सलिल पाण्डेय की पिटाई की रिपोर्ट दर्ज कर ली| केस में यूको बैंक का जनरेटर चलाने वाले उमेश अवस्थी व् उनके दो साथियों को आरोपी बनाया गया|

उमेश ने सलिल से सितम्बर २०१० में १.४० लाख रुपये उधार लिए थे| रुपयों का बारबार तगादा करने से गुस्साए उमेश ने रूपए देने से साफ़ मना कर दिया बल्कि दो साथियों की मदद से उनकी पिटाई भी कर दी|

पुलिस ने मोहल्ला तलैया फजल इमाम निवासी अरविन्द चक की दलित उत्पीडन की रिपोर्ट दर्ज कर ली| केस में मोहल्ले के ही रिंकू तिवारी, संजय तिवारी, मतल्ले व एक अन्य को अभियुक्त बनाया गया| जिन्होंने बीती रात अरविन्द के अलावा उनकी माँ की भी पिटाई कर जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया था|

पुलिस ने पड़ोसी जिला हरदोई थाना हरपाल के ग्राम कनत्थूखेडा निवासी स्वर्गीय अजीत कुमार की पत्नी सोनी देवी की ओर से गाँव के ही राम नरेश, मनोज, आमोद के विरुद्ध ह्त्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है| सोनी ने जायदाद की रंजिश में अपने पति की हत्याकर शव को टावर पर लटकाए जाने का आरोप लगाया है|
इंस्पेक्टर क्रष्ण कुमार ने बीते दिन मुख्यमंत्री के दौरे के कारण सोनी की रिपोर्ट दर्ज करने से मना कर दिया था|