पेट्रोल पम्प के पास रहने वाले लोगों को कैंसर का खतरा

Uncategorized

वैज्ञानिकों ने अध्ययन में दावा किया है कि पेट्रोल पम्प के पास रहने वाले लोगों को कैंसर हो सकता है। अध्ययन के अनुसार घरों के 100 मीटर के दायरे में स्थित पेट्रोल पम्प आपके स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकते है।

विश्वविद्यालय के शोधकर्ता व उनके साथियों ने अपने शोध में पाया है कि पेट्रोल पम्पों और उनके नजदीकी इलाकों की वायु में वाहनों से निकलने वाले धुएं के कण अधिक मात्रा में मौजूद रहते हैं, जिससे आसपास रहने वालों में कैंसर का खतरा बढ़ जाता है।

वैज्ञानिकों के मुताबिक हवा में मौजूद रहने वाले बैंजीन जैसे कुछ कार्बनिक यौगक कैंसर के खतरे को बढ़ा देते हैं। पेट्रोल पम्पों के नजदीक इनकी मात्रा शहरी इलाकों रहने वाली औसत मात्रा से बहुत ज्यादा होती है। शहरों में वायु प्रदूषण की मुख्य वजह वाहनों से होने वाले प्रदूषकों का उत्सर्जन है।

शोधकर्ताओं के दल ने मर्सिया शहर के विभिन्न इलाकों में प्रदूषकों की मात्रा की गणना की। उन्होंने पेट्रोल पम्पों वाले तीन इलाकों में वायु में मौजूद बेंजीन और हाइड्रोकार्बन के स्तर की जांच की। इस अध्ययन में पेट्रोल पम्प से 100 मीटर की दूरी तक के क्षेत्र में वाहनों से निकलने वाले प्रदूषकों का असर देखा गया।