फर्रुखाबाद:6 फरवरी||नगर के मोहल्ला अढ़तियान सबसे प्राचीन मंदिर में श्री बड़े-बूढ़े हनुमान जी महाराज की धूम मची है| चल रहे वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालु पूजा पाठ के कार्यक्रमों में बढ़-चढकर हिस्सा ले रहे हैं| हनुमान जी की विशाल प्रतिमा के साथ ही मंदिर को आकर्षित ढंग से सजाया गया है|
पुरोहित पंडित शैलेन्द्र औदिच्य ने आज सुबह हवन-पूजन का कार्यक्रम कराया एवं शांतिस्वरूप तिवारी, बालचंद्र गुप्ता, संदीप त्रिवेदी, संजीव शुक्ला व राम सनेही आदि श्रद्धालु भंडारा कार्यक्रम के सहयोग में लगे रहे| कल सोमवार को सायं ५ बजे सुन्दरकाण्ड का पाठ तथा मंगलवार को दोपहर २ बजे महिला संकीर्तन तथा १३ फरवरी को प्रातः ११ बजे घटिया घाट स्थित श्री दुर्वाशा ऋषी आश्रम में भंडारे का आयोजन किया गया है|