फर्रुखाबाद: दिल में हौसला हो तो मंजिले मिल ही जाती है| विवाह के दौरान माँ बाप के मौजूद न होने का गम जरुर पूजा पाल को सताया मगर घरवालों द्वारा शराबी से शादी के प्रस्ताव के बदले में पहले से जाने समझे वकील को जीवन साथी बनाने की ख़ुशी से वो गम दूर हो गया|
“पूजा” की तपस्या सफल- मिले “शिव”जी
कानून के पहरेदारो की घेरेबंदी में बार एशोसियेशन के पदाधिकारियो ने अभिभावक की भूमिका निभाते हुए अपने युवा साथी वकील शिवचरण पाल और उनकी प्रेमिका पूजा पाल की शादी फतेहगढ़ कचेहरी के बार एशोसियेशन के हाल में सम्पन्न करा दी| पूजा फतेहगढ़ के मोहल्ला नवदिया निवासी बलिस्टर सिंह की बेटी है और उनके जीवन साथी बने वकील पति शिव चरण पूजा के पास के ही मोहल्ले ग्रानगंज निवासी रामसरन पाल के पुत्र है| विवाह के मौके पर अधिवक्ता ममता ने पुरोहित की भूमिका निभाते हुए वर वधु से सुख दुःख दोनों में साथ निभाने का वचन लिया| दोनों ने एक दुसरे को वरमाला पहनाई और विवाह सूत्र वन्धन में बंध गए| बार के अध्यक्ष विश्राम सिंह यादव, महासचिव संजीव पारिया, दीपक द्विवेदी, आदिल कामरान ‘डब्बू’ सहित दर्जनों वकीलों ने वर वधु को आशीर्वाद दिया| पूजा ने बताया कि उसे अफ़सोस है माँ बाप के शादी में मौजूद न होने का मगर ये फैसला उस हालात से अच्छा है जब मैं जबरदस्ती किसी शराबी से बिना मर्जी के जीवन भर पिसने के लिए चुप रह जाती|