ईबीएम से मतदान लोक तंत्र की हत्या

FARRUKHABAD NEWS सामाजिक

फर्रुखाबाद:14 वें फर्रुखाबाद युवा महोत्सव के प्रतियोगिताओं का दौर चल रहा है| जिसके चलते बुधवार को वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ | जिसमे युवाओ ने ईबीएम से मतदान से अपने-अपने विचार रखे|

एयर होस्टेस एकेडमी निकट स्टेट बैंक फर्रुखाबाद में आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता में युवाओ ने अपने-अपने तर्क रखे| प्रतिभागियों नें ईबीएम से मतदान में पारदर्शता ना होने की बात कही| युवाओं नें पक्ष एवं विपक्ष में अपने विचार व्यक्त किये।पक्ष में बोलते हुए युवाओं ने कहा कि ईबीएम से मतदान नहीं होना चाहिए क्यों कि इलेक्ट्रानिक मशीन में अपनी इच्छानुसार सेटिंग की जा सकती है।यदि इलेक्ट्रानिक तराजू में सेटिंग हो सकती है तो ईबीएम में भी सब कुछ सम्भव है। प्रतिभागियों का मत है कि जापान,अमेरिका जैसे देश ईबीएम छोड़कर मतपत्र से मतदान करवाने लगे हैं तो भारत में भी मतपत्र से ही मतदान होना चाहिए। ईबीएम से मतदान लोकतन्त्र की हत्या करना है| इसके विपक्ष में बोलते हुए युवाओं नें कहा कि ईबीएम से मतदान में समय की बचत होती है| ईबीएम ले जाने में भी सुविधाजनक है।संजीव सिंह यादव,रश्मि सक्सेना,सुरभि गोस्वामी,निशा, रानी तबस्सुम आदि ने प्रतिभाग किया|

डा0 संदीप शर्मा,डा0 श्यामलाल ‘निर्मोही’,सच्चिदानन्द मिश्रा,,डा0 कृष्णकान्त त्रिपाठी ‘अक्षर’,आकाश मिश्रा, मयंक मिश्रा, सुनील सक्सेना,वीरेन्द्र त्रिपाठी आदि रहे|