फर्जी खतौनी से ऋण लेने का भंडाफोड

Uncategorized

फर्रुखाबाद: विकास खंड मोहम्दाबाद के ग्राम पट्टी प्रदुमन्न के तीन व्यक्तियों द्वारा ऋण के लिए प्रस्तुत पत्रावली में फर्जी खसरा खतौनी लगा दिए गए| तहसील सदर में सत्यापन के दौरान इस फर्जीबाड़े का खुलासा हो गया है| राजस्व अधिकारी अब इन घोटाले बाजों के विरुद्ध कार्रवाई की तैयारी कर रहे हैं|
ग्राम पट्टी प्रदुमन्न के जोगराज पुत्र नंदराम ने २.९६० हेक्टेयर के दो, राम्रहीस पुत्र मटरू ने ३.२९ हेक्टेयर व राम नरेश पुत्र मलखान ने २.४५३ हेक्टेयर के १,१ नंबरों के खसरा खतौनी व इंतखाब ऋण पत्रावली के साथ संलग्न किये थे| आर्यावर्त ग्रामीण बैंक की ओर से इन खसरा खतौनियों को सत्यापन के लिए तहील सदर भेजा गया था| तहसील में नायाव तहसीलदार अनिल तिवारी को प्रथम द्रष्टया ही अभिलेखों के फर्जी होने का आभास हो गया था| सत्यापन के दौरान लेखपाल रामविलास ने भी लिखित रूप से इन खसरा खतौनी व इंतखाब के फर्जी होने की पुष्टि कर दी|
लेखपाल की रिपोर्ट के बाद राजस्व अधिकारियों ने इस फर्जीबाड़े की सूचना उच्चाधिकारियों को भेजकर कार्रवाई की तैयारी शुरू का दी है|