दलित एआरटीओ पर हमले में बसपा विधायक के गुर्गों का हाँथ

Uncategorized

फर्रुखाबाद: सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन आरसी अत्रौलिया पर हमला कर रुपये व जंजीर लूटने के मामले में बसपा विधायक के गुर्गों का नाम चर्चा में आया है| पुलिस भय के कारण गिरफ्तारी करने से बच रही है| उधर पीड़ित अधिकारी ने घटना की जानकारी सूबे की मुख्यमंत्री को देकर कार्रवाई की मांग की है|

कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस ने हमलावरों की तलाश में छापे मारे| पुलिस ने एआरटीओ कार्यालय पर दो सिपाहियों की ड्यूटी लगा दी है| घटना के बाद से श्री अत्रौलिया ने आज कार्यालय में बैठकर कुछ काम निबटाया| हमला करने वालों में प्रमुख रूप से रज्जू का नाम चर्चा में है| रज्जू घटना से थोड़ी देर पहले ही एक लायेसेंस के मामले में एआरटीओ से पैरवी करने गए थे|

श्री अत्रौलिया ने खानापूरी न होने के कारण कार्य करने से मना कर दिया था| इसी विवाद के दौरान श्री अत्रौलिया के साथ बदतमीजी कर उन्हें देख लेने तक की धमकी दी थी| थोड़ी देर बाद जब अत्रौलिया दलाल चंद्रहास बाजपेयी की बाइक से जा रहे थे तभी फतेहगढ़ चौराहे के निकट घाट लगाए ४,५ युवकों ने उनकी जमकर पिटाई कर दी थी| तथा २१०० रुपये व चैन लूट ले गए थे|
बार एशोशियेशन के अधिवक्ता भी श्री अत्रौलिया के पक्ष में हो गए हैं| अधिवक्ताओं ने घटना की निंदा करते हुए हमलावरों को गिरफ्तार किये जाने की मांग की है| श्री अत्रौलिया ने स्वयं को दलित होने की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री मायावती को विधायक के गुर्गों की हरकतों से अवगत कराया है|