हादसे में 2 युवकों की मौत, छात्रा सहित 10 घायल

Uncategorized

फर्रुखाबाद: अलग-अलग स्थानों पर हुई दुर्घटनाओं में युवक सुखेन्द्र व श्रवण कुमार की मौत हो गई तथा छात्रा सहित १० लोग घायल हो गए|

थाना मऊदरवाजा के ग्राम महलई निवासी गार्ड बाबू लोधी का ३५ वर्षीय पुत्र श्रवण कुमार सायं बाइक से घर जा रहा था| हथियापुर रेलवे क्रासिंग के निकट सामने से आ रहे मारूती वैन नंबर यूपी ८० BB / ७१७२ के चालक सोनू ने जोरदार टक्कर मार दी| जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी|
पुलिस ने मारूती वैन को कब्जे में लेकर आगरा लोहा मंडी पंच कुईयाँ निवासी ड्राईवर सोनू को हिरासत में ले लिया|

बेवर मार्ग नगला कलार के सामने किसी वाहन का कट लगने से विक्रम टैम्पो नम्बर यूपी ७६के/ १५३८ खाई में पलट गया| दुर्घटना में मोहम्दाबाद के ग्राम नगला गुलाब निवासी ईश्वर दयाल यादव के १५ वर्षीय पुत्र सुखेन्द्र की मौके पर ही मौत हो गई| ३५ वर्षीय पत्नी शैलेंद्री घायल हो गई| महिला जेल में अपने भाई से मुलाक़ात कर घर वापस जा रही थी|

दुर्घटना में थाना मेरापुर के ग्राम नदौरा निवासी अमर सिंह यादव की २० वर्षीय पुत्री प्रतिभा तथा १८ वर्षीय पुत्र प्रशांत घायल हो गए|

प्रतिभा एमए फाइनल व प्रशांत बीएससी एजी का प्रथम वर्षीय छात्र है दोनों भाई बहन फतेहगढ़ से घर वापस जा रहे थे|

थाना कमालगंज के ग्राम वसा नगला निवासी ब्रजपाल कठेरिया का २८ वर्षीय पुत्र राजेश घायल हो गया वह अपनी दादी रामकुंवरि के साथ नादे नगला जा रहे थे|

मैनपुरी थाना बेवर के ग्राम नगला रमई निवासी विश्वनाथ यादव व उनका साला सर्वेश ग्राम सभापुर निवासी गुरसहायगंज भी घायल हो गए|

औरैया थाना वेला के ग्राम भदौरा निवासी चैतन्य स्वामी भी घायल हो गए| वह मोहम्दाबाद के ग्राम मौधा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे|

पुलिस ने घायलों को लोहिया अस्पताल पहुचाया सर्वेश व रामकुंवरि के अलावा सभी को भर्ती कर लिया गया| दुर्घटना में नगर के मोहल्ला गंगा दरवाजा निवासी पाल सिंह का २४ वर्षीय पुत्र राजा तथा थाना पाली के ग्राम चकौतीपुर निवासी रामनाथ का ३२ वर्षीय पुत्र महिपाल घायल हो गए जिनको लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया|

राजा अपनी पत्नी लक्ष्मी को बाइक पर बिठाकर रूपापुर जा रहे थे उधर महिपाल साइकिल से आ रहा था हुल्लापुर के पास दोनों बाहनो में भिडंत हो गई लक्ष्मी को मामूली चोट लगी|

*