मुख्यमंत्री के दौरे की सूचना से अधिकारियों में हड़कम्प

Uncategorized

फर्रुखाबाद: सूबे की तेजतर्रार मुख्यमंत्री मायावती के नाम से ही अधिकारियों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं और जब वह क्लास लेने के लिए आ रही हों तो अधिकारियों की क्या हालत होगी इसका तो सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है| मुख्यमंत्री के जिले में आने का ग्रीन सिग्नल मिलते ही अधिकारियों में हड़कम्प मच गया है|

अपर जिला अधिकारी एससी श्रीवास्तव, एसडीएम सदर अनिल ढींगरा, सिटी मजिस्ट्रेट हरिशंकर, अपर पुलिस अधीक्षक बीके मिश्र, सीओ सिटी डीके सिसोदिया पुलिस लाइन पहुंचे वहां मुख्मंत्री के लिए हेलीपेड बनाने तथा पुलिस लाइन की बेहतर सफाई व्यवस्था करने का निर्देश आरआई राजेन्द्र सिंह को दिया| अधिकारियों की टीम मुख्यमंत्री के दौरे की जानकारी देने के लिए ब्लाक बढपुर कार्यालय पहुँची|

कार्यालय के प्रांगण का निरीक्षण कर वहां गंदगी देखकर नाराजगी जाहिर की| वीडीओ महेंद्र सिंह सोमवंशी को निर्देश दिया कि इधर-उधर थूकना बंद कराएं कार्यालय भवन के ऊपर दिखने वाले कंडों व पत्थरों के टुकड़ों को हटाने की निर्देश दिया| अधिकारियों ने हिदायत दी कि अब ब्लाक कार्यालय के सामने दोपहिया वाहनों को न खड़ा किया जाये|

वीडीओ श्री सोमवंशी ब्लाक कर्मचारियों के साथ साप्ताहिक बैठक में मनरेगा आदि योजनाओं की समीक्षा की| ग्राम विकास अधिकारी गजेन्द्र सिंह चौहान, आदर्श हजेला व राकेश चन्द्र बाथम के क्षेत्र में विकास कार्य शुरू न होने के कारण उन्हें कड़ी चेतावनी दी गई|

बैठक में एडीओ सीताराम, ग्राम विकास अधिकारी अनुपम बाजपेयी, प्रमोद शुक्ला, ग्राम पंचायत अधिकारी अनिल मिश्रा आदि मौजूद रहे| वीडीओ श्री सोमवंशी ने कर्मचारियों को भी क्षेत्र के अधूरे विकास कार्य कराये जाने की चेतावनी दी|