फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी मिनिस्ती एस ने आज सायं फीता काटकर मेला राम नगरिया की विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ किया| उन्होंने बीते दिन ट्रेन हादसे जैसी घटनाओं को रोकने के लिए सीओ सिटी डीके सिसोदिया को निर्देश दिया कि अभी से पूर्णमासी गंगा स्नान पर आने वाली भीड़ को नियंत्रित करने की कारगर योजना बनाएँ|
डीएम ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुबिधा के लिए एआरएम से बात कर अतिरिक्त रोडवेज बसें चलवाई जाएँ| ट्रेन की छतों पर बैठने वाले यात्रियों को खतरे के बारे में चेतावनी दी जाए तथा पूर्णमासी को आने वाले यात्रियों की सुबिधा के लिए शिकोहाबाद मार्ग की पैसेंजर ट्रेन में अतिरिक्त बोगी लगवाने की भी कोशिश की जायेगी| हर हालत में हादसों को रोकने की कोशिश करेंगें|
जिलाधिकारी मिनिस्ती एस ने फर्रुखाबाद के ऐतिहासिक महत्व के दुर्लभ फोटो और साहित्य एकत्र करने की जिम्मेदारी सौंपी| उन्होंने बताया कि बेहतर फोटो प्रदेश सरकार को भेजे जायेंगें जिनको रेलवे स्टेशनों आदि स्थानों पर लगाए जाने पर जिले का महत्व बढ़ेगा|
बढ़िया फोटो खींचने वाले फोटोग्राफर को पुरस्कार दिया जाएगा| उन्होंने बताया कि शासन से प्रयास करके मिट्टी के तेल का कोटा बढ़ाया जाएगा ताकि सभी कल्पवासियों को कार्ड पर तेल मिल सके|
जिलाधिकारी के निर्देश पर १३ फरवरी को होने वाला विधिक साक्षरता दिवस कार्यक्रम १६ फरवरी को आयोजित प्रधान एवं महिला प्रधान सम्मलेन के दौरान होगा| जिसमे जनपद न्यायाधीश, जिलाधिकारी आदि प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगें|
जिलाधिकारी ने जिले के करीब ढाई दर्जन विभागों द्वारा लगाई गई विकास प्रदर्शनी को देखकर जानकारी हासिल की| इस दौरान मेला सचिव अनिल ढींगरा आदि अधिकारी मौजूद रहे|