24 सितम्बर को एशियन की कौशल विकास यात्रा

EDUCATION NEWS FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन हमारे स्‍कूल

surendr-pandeyफर्रुखाबाद: आइसेक्ट के माध्यम से भोपाल से चलकर विभिन्न क्षेत्रो का दौरा करते हुए कौशल विकास यात्रा 24 सितम्बर को फर्रूखाबाद पहुंचेगी। आइसेक्ट एनएसडीसी पार्टनरशिप कार्यक्रम के अन्तर्गत इन यात्राओ का आयोजन किया जा रहा| 15 राज्यों एवं लगभग 230 जिलो में विभिन्न मार्गो पर चलते हुए सैकडो व्लाक तहसील मुख्यालयों से होकर गुजरेगी।

कौशल विकाश यात्रा के सन्दर्भ में जानकारी देते हुये एशियन कम्प्यूटर इंस्टीटयूट की प्रबन्ध निदेशिका आकांक्षा सक्सेना ने बताया कि कौशल विकास यात्रा के माध्यम से प्रदेश सरकार व भारत सरकार द्वारा आयोजित विभिन्न प्रकार की योजनाओ जैसे प्रधानमत्री कौशल विकास एनडीएलएम योजना उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन आदि से अवगत कराया जायेगा साथ ही कौशल विकाश यात्रा के दौरान छात्रो से रजिस्ट्रेशन शुल्क नही लिया जायेगा तथा प्रत्येक प्रवेश पर एक उपहार भी प्रदान किया जायेगा।

संस्थान के निदेशक सुरेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि यात्रा का उददेश्य युवा वर्ग में तकनीकी शिक्षा के प्रति जागरुकता प्रदान करना है। सरकार द्वारा विभित्र प्रकार की योजनाओ को संचालित किया जा रहा है। परन्तु इन योजनाओ की जानकारी युवाओ में नही है। जिस कारण वह इनका लाभ नही ले पा रहे है। इन सबको ध्यान में रखते हुए ही इस यात्रा का आयोजन हो रहा है। जिससे सभी प्रकार के वर्ग अधिक से अधिक लाभ उठा सके।