24 घंटे पूर्व अगवा छात्र मुठभेड़ के बाद पुलिस ने कराया मुक्त

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रूखाबाद: स्कूल के घर जाते समय अगवा किये गये बालक को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान बदमाशों के चंगुल से मुक्त कराने में बड़ी सफलता प्राप्त की। पुलिस ने 24 घंटे पहले अपहरण किये गये छात्र को बरामद कर लिया|

एसपी दयानंद मिश्रा ने पुलिस लाइन सभागार में बताया कि बुधवार को एसपीजीआर इण्टर कालेज की छुट्टी होने के पश्चात साइकिल से श्याम यादव पुत्र रामलखन थाना जहानगंज के ग्राम लउआ नगला जा रहा था, तभी कार सवार बदमाशो ने रास्ते में उसको अगवा कर लिया और फोन कर दस लाख रूपये की फिरौती की मांग की। जैसे ही परिजनों को इसकी जानकारी हुयी, तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना स्थल पर पंहुची पुलिस को बच्चे का स्कूली बैग व साइकिल पड़ी मिली। तुरंत जनपद के सभी थाना क्षेत्र में चेकिंग शुरू कर दी गयी।

उन्होंने बताया तभी शमसाबाद के क्षेत्र चिलसरा रोड भटपुरा तिराहे के पास अपहरणकर्ताओं के होने की मुखबिर ने सूचना दी। थाना जहानगंज पुलिस व शमसाबाद ने बदमाशों की घेराबंदी कर दी। पुलिस व अपहरणकर्ताओं के बीच फायरिंग हुयी। पुलिस ने दो बदमाशों को दबोच लिया। पूछताछ के दौरान एक ने अपना नाम सुशील जाटव पुत्र रामदास जाटव निवासी भटपुरा थान शमसाबाद, हाल निवासी मोहल्ला अंबेडकर नगर कालोनी पाॅलीटेक्निक के पीछे कोतवाली फतेहगढ़ व दूसरे ने अपना नाम अमित जाटव पुत्र सूबेदार निवासी नारायनपुर बगिया कोतवाली फर्रूखाबाद बताया। जामा तलाशी के दौरान 315 वोर के दो तमंचे, जिंदा कारतूस व अपहरण किये गये छात्र श्याम जी को बरामद कर लिया। अंधेरे का फायदा उठाकर बबलू यादव निवासी काशीराम कालोनी टाउनहाल व शिवम नागर पुत्र रमेश निवासी धनसुआ कोतवाली फतेहगढ़ भागने में सफल रहे।

छात्र ने एसपी को बताया कि उन लोगों ने कार में बिठाने के बाद आंखों पर कपड़ा बंाध दिया था और आपस में बात कर रहे थे कि दो-तीन लाख रूपये तो मिल ही जायंेगे। फोन नंबर पूछकर बहन को फोन किया। श्याम जी के पिता रामलखन ने बताया कि वह जनपद कन्नौज के तिर्वा ठठिया के रहने वाले हैं। जहानगंज लउआ नगला मंे विनोद को पुत्री बीनू ब्याही है। वहीं पुत्र रहकर अपनी पढ़ाई कर रहा है। 24 घंटे के अंदर अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छात्र को मुक्त करा लेने पर एसपी ने पुलिस पार्टी की पीठ थपथपाई।