फर्रुखाबाद: शिकारी करने गया शिकार मगर खुद शिकार हो गया| प्रधानजी कोटेदार के कालाबाजारी में हिस्से का शिकार लेने के लिए खुद ही सरकारी गोदाम तक राशन लेने अपने ट्रेक्टर से पहुच गए मगर खुद शिकार बन कर लौटे|
गरीबो के लिए बटने वाले राशन की कालाबाजारी के आरोप में बढ़पुर के ग्राम नगला वजीर की कोटेदार के साथ प्रधान सत्यदेव शाक्य भी नप गए|
जनता की सूचना पर एसडीएम सदर अनिल धींगरा ने छापा मार न केवल कोटेदार की दुकान सील कर दी बल्कि गायब १ ट्राली राशन के बदले दोनों के खिलाफ धरा ३/७ आवश्यक अधिनियम के तहत ७ साल की कैद की व्यवस्था भी करा दी|
मामला सही तरीके से निपटा यानि जाँच में लेन-देन न हुआ और पुलिस की तस्फीस में सही तथ्य जुटा लिए गए तो गरीबो की हाय के बदले ७ साल जेल काटेंगे प्रधाजी और कोटेदार| राशन की कालाबाजारी कोटेदार के हाथे चड़ी तो वहीँ राशन गायब करने में सहयोग में ट्रेक्टर मालिक भी नपा|