फर्रुखाबाद: 13 सितम्बर से प्रारम्भ होने जा रहे उन्तीसवाँ मानस सम्मेलन इस बार अपने दोहा और चौपाई से राजा और उसकी प्रजा के विषय पर आधारित होगा| वक्ता मंच से श्रोताओ को राजा, प्रजा व राजनीति पर व्याख्यान करते नजर आएंगे|
शहर के अढतियान में मिर्चीलाल फाटक स्थित सुरेन्द्र अग्रवाल के आवास पर आयोजित वार्ता में कथा संयोजक डॉ० रामबाबू पाठक ने कहा कि उन्हें खेद है की मानस मंच से नौजवान दूर हो रहा है| उसे मानस से जोड़ने के लिये जल्द ही विधालयो में रामचरित मानस की प्रतियोगिता आयोजित करायी जायेगी| उन्होंने बताया कि कथा 13 सितम्बर से 17 सितम्बर तक सांय 5 बजे से 10 बजे तक आयोजित की जायेगी|
कथा में मुखिया मुख सो चाहिए, राम का स्वभाव, राम से अधिक राम कर दासा, तुलसी प्रजा सुभाग ते भूप भानु सम होई आदि बिन्दुओ पर सत्संग होगा| सम्मेलन में हरदोई, कानपुर, कानपुर, झाँसी, औरैया, सतना देवरिया आदि से वक्ता आ रहे है|