लाखों की नगदी व जेवरात सहित अगवा की गई छात्रा की ह्त्या

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कोतवाली कायमगंज के मोहल्ला बजरिया रामलाल निवासी स्वर्गीय रामशरन वर्मा की युवा पुत्री प्रिया बीते सप्ताह अपने प्रेमी गुड्डा के साथ भाग गई थी| प्रिया ने प्रेमी के सहयोग से नशीला पदार्थ खिलाकर परिजनों को बेहोश कर दिया था और घर की नगदी व जेवरात ले गई थी|

पुलिस ने रुपये लेकर प्रिया के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज की थी| कार्रवाई के नाम पर आरोपी के दोस्त गुड्डू आदि को हिरासत में लेकर छोड़ दिया था| प्रिया का शव आज जसोदा के पास पड़ा मिला| उसकी गला दबाकर ह्त्या की गई थी| उसके कपड़ों में मार्कशीट मिली| पुलिस की सूचना पर परिजनों ने वहां पहुंचकर उसकी शिनाख्त की| इस बात की जानकारी होने पर मोहल्ले वालों में जबर्दस्त रोष व्याप्त हो गया|

अपर पुलिस अधीक्षक बीके मिश्र ने कई थानों की पुलिस फ़ोर्स के साथ आरोपी गुड्डा व उसके दोस्त गुड्डू के घर पर छापा मारा| उनका पूरा परिवार पहले ही गायब हो गया था|

बीए की छात्रा प्रिया की सगाई होने वाली थी| उसके घर में सोने चांदी के गिरबी गांठे का काम होता है| चर्चा है कि प्रिया घर से करीब १ करोड़ के जेवरात व नगदी ले गई है| पुलिस अधीक्षक डॉ के एजिलरशन ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसओजी आदि की कई टीमे गठित की गई हैं| शांति व्यवस्था के लिए पीएसी भी तैनात की गई हैं|