स्कूल न जाने की सजा: चाचा की पिटाई कर बाप को घायल किया

Uncategorized

फर्रुखाबाद: गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल न हो पाने पर एक छात्रा के साथ ही उसके बाप को काफी महँगा पडा है| स्कूल के प्रबंधक ने छात्रा को पीटे जाने की शिकायत करने वाले उसके बाप को पीकर घायल कर दिया|

कोतवाली पुलिस ने न्यू बिर्रा बाग कादरीगेट निवासी ५५ वर्षीय विजय शुक्ला तथा ब्रम्हगली गंगा नगर निवासी ८६ वर्षीय शिव प्यारेलाल शुक्ला का लोहिया अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण कराया|

विजय शुक्ला की पुत्री गंगा नगर कालोनी स्थित पीडी पब्लिक स्कूल कक्षा ४ में पढ़ती है| वह बीते दिन किसी कारण स्कूल नहीं जा सकी, पिटाई होने के भय से विजय शुक्ला अपनी बेटी को आज स्कूल छोड़ कर आये थे| हिदायत दी जाने के बावजूद भी स्कूल में पिटाई की गई|

विजय शुक्ला इसी बात की शिकायत करने स्कूल गए थे तो विवाद होने पर स्कूल के प्रवन्धक शशिभूषण दीक्षित व उनके बेटे अमित ने विजय की जमकर पिटाई कर दी| वृद्ध शिव प्यारेलाल ने उसे बचाने का प्रयास किया तो हमलावरों ने उनको भी नहीं बख्सा| विजय ने हमलावर शशिभूषण व उनके बेटे अमित के विरूद्ध सूचना दर्ज कराई है| उधर पेशबंदी करने के लिए शशिभूषण ने स्वयं लोहिया अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण कराया|