फर्रुखाबाद: रेलवे स्टेशन रस्तोगी इंटर कालेज के सामने अन्नू बेकरी लाला बुद्ध सेन भवन में आयोजित माँ भगवती का अष्ठम भंडारा व यज्ञ समारोह में अपार भीड़ उमड़ी|
भीड़ के कारण पहले प्रसाद ग्रहण करने को लेकर अफरा-तफरी मच गई अनेकों लोगों के जूते-चप्पल भी गायब हो गए|
बेकरी मालिक रवींद्र कुमार गुप्ता व उनके बेटे अनूप कुमार गुप्ता आदि परिजनों ने आज सुबह यज्ञ पूजन करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया| अपराह्न १ बजे से लोग भंडारा का प्रसाद ग्रहण करने पहुँचने लगे|
एक बार में करीब १ हजार महिलाओं व पुरुषों को अलग-अलग बैठाने की व्यवस्था की गई थी| इश्वर दास शिवानी, आत्माराम दावानी, कन्हैया शुक्ल, मनोज भासीम, प्रभुदयाल जेठवानी उर्फ़ बेबू, महेश दावानी, मुरलीधर औचाणी, लालता शाक्य, युवराज शाक्य बबलू करीब दो सौ लोग व्यवस्था में जुटे रहे|
महिलाओं की टीम ने भोजन बनाने की व्यवस्था सम्भाली| कुछ युवकों ने सड़क के बाहर ही लोगों के जूते-चप्पल जमा कराये| प्रसाद ग्रहण करने वालो का तांता लगा रहा|
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए इस बार मुख्य द्वार में बल्ली लगाकर आने-जाने वालों का अलग रास्ता बनाया गया| जूते-चप्पल उतारने की भी सड़क के बाहर ही व्यवस्था की गई|
यातायात व्यवस्था के लिए फ़ोर्स भी तैनात रही| बाहर से आने वाले साधू-संतो को आने-जाने का किराया व दक्षिणा देकर विदा किया गया| बताया गया कि इस बार २० हजार लोगों के प्रसाद की व्यवस्था की गई|