फर्रुखाबाद: शिक्षिका उमा यादव के पति की आत्महत्या से उपजे विवाद से शिक्षको को बीएसए और एसडीएम से पुरानी भड़ास निकालने का मौका मिल गया| वकीलों और शिक्षक नेताओ की बीएसए रामसागरपति त्रिपाठी और तत्कालीन अमृतपुर एसडीएम रविन्द्र कुमार वर्मा के खिलाफ कारवाही की मांग पर जिलाधिकारी ने न्यायिक जाँच कर दोषी के प्रति कारवाही का भरोसा दिलाया था| न्यायिक जाँच कर रहे एडीएम सुशील चन्द्र श्रीवास्तव के समक्ष लगभग आधा सैकड़ा शिक्षको ने डेढ़ दर्जन शिकायती पुलिंदो के साथ अपने बयान दर्ज कराये|
सोमवार को फतेहगढ़ के अपर जिलाधिकारी कार्यालय में शिक्षक और शिक्षिकाओं को शिकायत करने का भरपूर मौका मिला| शिक्षक नेता नानकचंद ने बीएसए कार्यालय में व्याप्त भ्रस्ताचार से सम्बन्धित शिकायतों का पुलिंदा अपर जिलाधिकारी को सौपा और बयान दर्ज कराये| इन शिकायतों में बीएसए कार्यालय में किताबो की खरीद फरोख्त से लेकर कंप्यूटर शिक्षा, टीएलएम खरीद में गड़बड़ी, प्रोमोशन में अनिमियतता बरतने और स्कूलों में टंकी घोटाले की जाँच में दोषियों पर कारवाही की मांग की गयी| प्राथमिक विद्यालय नवदिया में तैनात सहायक अध्यापक संजय तिवारी ने संगठन की मांगो को अनुसना करने का आरोप जड़ा लगाया|