एशियन ने लिया गायको का आॅडीशन

EDUCATION NEWS FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद: एशियन कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट एवं सोना इण्टरप्राइजेज द्वारा आयोजित गायन प्रतियोगिता का रविवार को औडीशन लिया गया|
नगर के ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल में हुआ आयोजित आॅडीशन में प्रथम ग्रुप में 4 .8 वर्ष, द्वितीय ग्रुप 8.14 वर्ष तथा तृतीय ग्रुप में 14
वर्ष के उपर के प्रतिभागियों ने भाग लिया ग्रुप प्रथम में प्रीतेश भारद्वाज ने ‘‘खयके पान वनारस बाला’’, श्रेया ने ‘‘तेरे मेरे मिलन की ये रैनाा’’,वैश्नवी ने ‘‘हे माॅ तू कितनी अच्छी है’’, नव्या ने ‘‘ये राते ये मौसम नदी का किनारा ये चंचल हवा’’, हर्शित ने
‘‘आषिक सरेन्डर हुआ’’ गीत गाया। अन्य ग्रुपों में भी गायकों का चयन किया गया| निर्णायको ने सुर, लय, ताल, एवं प्रस्तुति के आधार पर प्रतिभागियोंको अंक दिये। प्रतियोगिता में कुल 67 प्रतिभागियों ने भाग लिया । गुरूवचन सिंह ज्ञानी एवं स्मिता मिश्रा ने
निर्णायक की भूमिका निभायी। ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक दीपक चतुर्वेदी, अनुभव सारस्वत, पंकज पाण्डेय,आकर्श षुक्ला, अभय सक्सेना सोनेलाल आदि ने व्यवस्था में सहयोग किया। आयोजक मंण्डल के सदस्य दीपक द्विवेदी ने बताया कि अगला आॅडीशन 10 जून को होगा एवं 12 जून को परिणाम घोषित किया जायेगा।

एशियन कम्प्यूटर की प्रबन्ध निर्देशिका आकांक्षा सक्सेना ने बताया कि 18 जून को सरस्वती भवन मेंगायन प्रतियोगिता का फाइनल होगा। निर्देशक सुरेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों की वौद्धिक क्षमता का विकास होता है|