बेसिक शिक्षा में व्याप्त भ्रष्टाचार की भेट चढ़ गया शिक्षिका का पति

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जनपद में एक शिक्षिका का पति बेसिक शिक्षा कार्यालय के भ्रष्टाचार की भेट चढ़ गया| राजेपुर ब्लाक के प्राइमरी विद्यालय नयागांव की सहायक अध्यापिका उमा यादव के पति विनय कुमार ने बीती रात कानपुर में आत्महत्या कर ली| अपनी मौत के पीछे छोड़े गए सुसाइड नोट में विनय ने मौत की वजह उसकी पत्नी के रुके हुए वेतन के कारण आर्थिक तंगी बताया| उमा को गत वर्ष नवम्बर माह में तहसीलदार की रिपोर्ट पर राजेपुर एसडीएम रविन्द्र कुमार ने निलंबन के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी रामसागर त्रिपाठी को लिखा था,  उसके बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया| लेकिन बाद में उसे बहाल कर दिया गया था|मगर उसे निलंबन अवधि में नियमनुसार वेतन नहीं दिया गया| वेतन के लिए शिक्षिका और उसका पति कई बार बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिला मगर उसे वेतन नहीं मिल सका| शिक्षिका उमा यादव ने बताया कि उसे वेतन के लिए रिश्वत की मांग की गयी जिसे वो पूरा नहीं कर सकी|

पता चला है कि उमा यादव को निरीक्षण के दौरान पहले एसडीएम ने और फिर बाद में तहसीलदार ने अनुपस्थित पकड़ा था| अनुपस्थित के सम्बन्ध में उमा यादव का वेतन रोकते हुए स्पस्टीकरण मागा गया था| वेतन रुक जाने के कारण शिक्षिका का परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था|इस बीच उमा यादव के पति बेसिक शिक्षा विभाग ने कई बार सम्पर्क कर वेतन आहरण की मांग भी की थी| घटना के बाद शिक्षको ने मुख्यालय पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया| इतना ही नहीं मतगणना कार्य का भी वहिष्कार कर दिया है|
जानकारी के अनुसार पहली शादी टूटने के बाद उमा यादव ने विनय कुमार सिंह से अंतर्जातीय विवाह किया था| उमा वर्ष २००७ में विशिष्ट बीटीसी में चयन हुआ था| फिलहाल पुलिस शिक्षिका के मृत वकील पति के सुसाइड नोट की भी जाँच कर रही है| उधर शिक्षा उमा यादव ने मौत के पीछे वजह में मंत्री अनंत कुमार मिश्र का भी नाम लेकर सनसनी फ़ैला दी है|