फर्रुखाबाद: इण्डियन वूमेन राइट की महिलाओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर महिलाओं के हक में 6 सूत्रीय मांगें रखीं। जिसमें शराब पर सब्सिडी लागू करने का मुद्दा प्राथमिकता से उठाया गया।
संगठन की जिला नायक कुमारी अर्चना के नेतृत्व में तकरीबन 2 दर्जन महिलायें जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचीं। जहां उन्होंने लड़कियों को नर्सरी से लेकर हाई एजूकेशन तक की फीस माफ करने, लड़कियों को हाई एजूकेशन में 50 प्रतिशत सीटों पर एडमीशन, महिलाओं को केन्द्र व प्रदेश की नौकरी में 50 प्रतिशत हक मिलने, लोकसभा, विधानसभा, राज्यसभा, विधान परिषद में लड़कियों को 50 प्रतिशत आरक्षण देने, भारत के समस्त गरीब वोटरों को प्रतिमाह वोटर पेंशन देने व शराब पर सब्सिडी लागू होकर सब्सिडी का पैसा पत्नी व मां के खाते में जाने की मांग की गयी। जिलाधिकारी प्रकाशबिन्दु ने कार्यवाही का भरोसा दिया।