मेधावी छात्रों को मिले पुरस्कार

FARRUKHABAD NEWS हमारे स्‍कूल

फर्रूखाबाद: परिषदीय विद्यालयों के परीक्षाफल घोषित होने की तिथि पर कन्या प्राथमिक विद्यालय बुढनामऊ मैं बच्चों का परीक्षा फल घोषित करने के उपरांत प्रधानाध्यापक नानकचंद ने मेधावी छात्रों को पुरस्कार वितरण किया|

मध्यान भोजन में खीर का वितरण कराया विद्यालय में कक्षा 5 के बच्चों की विदाई व जन्मोत्सव का भी आयोजन किया गया| छात्रों को पुरस्कार भी दिए गए| विद्यालय में प्रथम रहे शिवम को दीवार घड़ी तथा द्वितीय स्थान पर कक्षा 5 की कुमारी मोहिनी को दीवार घड़ी प्रथम द्वितीय तृतीय को पानी की बोतल, लंच बॉक्स व टिफिन, पेंसिल बॉक्स का वितरण किया गया| समस्त उत्तीर्ण बच्चों को पेन बिस्किट पैकेट का वितरण किया गया|

प्रधानाध्यापक नानक चंद ने बताया की विद्यालय में अध्यनरत 106 बच्चों में 100 बच्चों ने परीक्षा दी थी 6 बच्चे प्रोन्नति द्वारा उत्तीर्ण किये गये| कक्षा 5 में कु० मोहिनी प्रथम, कु० छवि द्वितीय,कु० कोमल तृतीय स्थान पर चार में शिवम ,बलराम ,कु० नन्दनी क्रंमशः प्रथम,द्वितीय,तृतीय रही ।इसी प्रकार कक्षा 2 में कु० मैना ,कु० जाहनवी, जयदेव,व एक में सोम बाथम, कु०शिवानी, राम क्रमशः प्रथम,द्वितीय,तृतीय रहे । प्रधानाध्यापक नानक चंद ने बच्चों को लगन से पढ़कर आने वाले भविष्य में समाज में अपनी पहचान बनाने के लिए भी गुरु मंत्र बताएं| उन्होंने बच्चों को गरीबी से निजात पाने के लिए शिक्षा को उपयोगी बताते हुए नियमित विद्यालय आकर अध्ययन करने की सलाह दी|

उन्होंने कहा कितनी भी कठिन समस्या हो परंतु शिक्षा से दूर बच्चों को नहीं होना चाहिए उन्होंने बच्चों से शपथ भी इसके लिए ली ।इस दौरान किरण अग्निहोत्री सहायक अध्यापिका ने मार्च माह में जन्मे बच्चों का तिलक कियास बच्चों ने परीक्षाफल घोषित होने के उपरांत खुशी का इजहार करते हुए ढोलक पर गीत-गाकर नृत्य किया । इस दौरान ग्राम प्रधान अनीता देवी सहायक अध्यापक नेहा मिश्रा एवं अन्य अभिभावक विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य उपस्थित रहे