कुएं में गिरने से नशेड़ी की मौत

Uncategorized

फर्रुखाबाद: नशेड़ी ग्रामीण वीरे नथ की कुएं में गिर जाने से मौत हो गई|

वीरेनथ थाना कमालगंज के ग्राम उगरापुर रिश्तेदारी में रहता था| सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड कर्मचारी शव को निकालने के लिए देर रात मौके पर पहुँच गए|

कमालगंज थानाध्यक्ष आरके सक्सेना ने बताया कि कस्बा नवावगंज निवासी वीरेनथ अपने बेटे के साथ ग्राम उगरापुर रिश्तेदारी में रहता था| वह खेती को बटाई पर लेकर अपना गुजारा करता था| सायं करीब ७ बजे वह शराब के नशे में गहरे कुएं में गिरकर मर गया|