फर्रुखाबाद: भारतीय पाठशाला कालेज में स्काउट गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आये डा0 ओमपाल सिंह ने कहा कि छात्र-छात्राओं को स्काउट के नियमों को अपने जीवन में उतारना चाहिए।
उन्होंने कहा कि स्काउट के नियमों से सेवाभाव की भावना जागृत होती है। सचिव आलोक शंकर दुबे ने छात्रों से कहा कि सभी छात्र अपने अपने मोहल्ले में सभी से मतदान करने का आग्रह करें व अशक्त मतदाताओं की सहायता करें।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में मार्चपास्ट, कलर पार्टी, कैम्प फायर, गांठें बांधना आदि मुख्य रहे। प्रधानाचार्य दिनेश कुमार वर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा प्रशिक्षकों को धन्यवाद दिया। प्रशिक्षक इन्द्रा राठौर, पुष्पेन्द्र शर्मा, योगेश कुमार धु्रव मिश्रा के अलावा अखिलेश पाण्डेय, डा0 संजीव त्रिवेदी, सर्वेश यादव, वीरकांत अग्निहोत्री, प्रमोद दीक्षित आदि मौजूद रहे।