पूर्व प्रधान पति की नृशंस हत्या

Uncategorized

शाहजहांपुर|| चुनावी रंजिश के चलते बीती रात कुछ लोगों ने घर के बाहर चौपाल पर सो रहे ग्रामीण की बांके से काटकर नृशंस हत्या कर दी और शस्त्र लहराते हुए फरार हो गये।

ग्राम बिरसिंगपुर निवासी पूर्व प्रधान सतीश ने तहरीर दी कि उसके ५५ वर्षीय पिता खूबचन्द्र बीती रात घर के बाहर चौपाल पर सो रहे थे। रात लगभग 2:30 बजे ग्राम प्रहलादपुर निवासी तुलाराम ने अपने पुत्र नेकपाल, साथी धर्मपाल व लालता के साथ उसके पिता को दबोच लिया तथा धारदार शस्त्रों से प्रहार कर घायल कर दिया। पिता की चीख-पुकार सुनकर चौपाल के कमरे में लेटे वीरपाल ने जब हमलावरों को ललकारा तो वे शस्त्र लहराते हुए फरार हो गये। गंभीरावस्था में अस्पताल ले जाते समय उसके पिता की मौत हो गयी।

सतीश ने बताया कि वर्ष 2005 के चुनाव में हुई फायरिंग में तुलाराम के रिश्तेदार महिपाल की पुत्री विमला की मौत हो गयी थी। इसमें नामजद होने पर सतीश को जेल भी जाना पड़ा था। उसी रंजिश के चलते उन लोगों ने उसके पिता की हत्या की है।