रिपोर्ट लिखे जाने को लेकर बसपा नेताओं में जंग

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना राजेपुर क्षेत्र में नाबालिग लड़की को भगाये जाने की रिपोर्ट दर्ज करने तथा कराये जाने के विरोध को लेकर बसपा के दो नेता आपस में भिड गये|

ग्राम इमादपुर पमारान में हाई स्कूल की छात्रा को एक सप्ताह पूर्व राजेपुर बाजार में बुलाया गया और वहां से उसे गायब कर दिया गया| १५ साल की लड़की को गायब कराने में उसके सगे बहनोई का भी हाँथ है|

बताया गया है कि हरदोई थाना पचदेबरा के ग्राम खुजकीपुर निवासी बहनोई अपने दोस्त सत्यपाल के साथ साली की शादी करना चाहता है| जवान लड़की के गायब होने के गम में उसकी वृद्ध विधवा माँ विक्षिप्त हो गई है| थाने के कई चक्कर लगाने के बावजूद भी पुलिस ने उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की|

बसपा के पूर्व जिला महामंत्री अनंग पाल कुशवाह अपने मित्र डीएस कुशवाह के साथ रिपोर्ट लिखाने की पैरवी में थाने गए थे| उधर बसपा नेता राहुल कुशवाह रिपोर्ट दर्ज होने का विरोध कर रहे हैं| इसी विवाद को निबटाने के लिए राहुल परसों रात करीब १० बजे यहाँ शहर कोतवाली के गाँव बाग़ लकूला में अनंग पाल कुशवाह के किराए के आवास पर पहुंचे| अहंकार को लेकर दोनों पक्षों में झड़पे हुईं एक-दूसरे को मारने तक की धमकी देकर असलाह तैयार किये गए| जबर्दस्त विरोध के कारण राहुल को अपमानित होकर जाना पड़ा|

राहुल की शिकायत पर इंस्पेक्टर फ़ोर्स लेकर पहुंचे| पुलिस ने समझा बुझाकर मामला शांत कराया| राहुल कुशवाह ने आरोप लगाया कि उन्हें पंचायत के बहाने धोखे से बुलाकर मार डालने के लिए डीएस ने गड़ा लगवाया था| जबकि अनंग पाल ने बताया कि एसपी के आदेश के बावजूद भी एसओ विधवा वृद्ध महिला की रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रहे हैं|

राहुल कुशवाह की माँ सरोजनी देवी के जिला पंचायत सदस्य बनने के बाद से राहुल कुशवाह के हौंसले और बुलंद हो गए हैं| वह सूबे के सजातीय काबीना मंत्री से नजदीकी संबध बताकर अपना रूतबा जमाते हैं| जबकि अनंग पाल कुशवाह महासभा के पदाधिकारी डीएस कुशवाह के आवास पर किराए पर रहते हैं| डीएस को बसपा नेता प्रो० शैतान सिंह शाक्य व सरिता शाक्य का संरक्षण प्राप्त है|