15 जनवरी: फर्रुखाबाद की अपराधिक घटनायें

Uncategorized

हमले में तीन घायल

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली के ग्राम अलादादपुर निवासी ओमकार बिसेन उनके भाई व बेटे राहुल को हमला करके घायल कर दिया गया| ओमकार ने गाँव के रूप सिंह, भूरे व सुखेन्द्र के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई|

ओमकार के नलकूप की पाईप लाइन हमलावरों के खेत से निकली है| ओमकार ने पाईप लाइन तोड़े जाने का विरोध किया था इसी रंजिश में उनके घर में घुस कर हमला किया था|

थाना दिवस में देवर की शिकायत

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली के ग्राम पपियापुर निवासी स्वर्गीय वेदराम की पत्नी मुन्नी देवी ने थाना दिवस में नगर मजिस्ट्रेट से शिकायत की कि देवर रक्षपाल जमीन पर कब्जा किये हैं| वहां पहुंचे रक्षपाल ने वायदा किया कि आलू की फसल खोदने के बाद जमीन दे देंगें|

नगर मजिस्ट्रेट ने रक्षपाल को जमीन का हर्जाना देने को कहा| गुलाबी गैंग की कमांडर अनाजली यादव विधवा महिला की पैरवी में गईं थीं|

रोडवेज यात्री को जहर खिलाकर लूटा

फर्रुखाबाद: थाना जहानगंज के ग्राम सिरौंज निवासी राकेश दीक्षित के २० वर्षीय पुत्र लखन को जहरीला पदार्थ खिलाकर लूट लिया गया|

लखन दिल्ली रोडवेज बस से घर वापस लौट रहा था| पुलिस लाइन के ड्राईवर उमेश यादव ने लखन को बेहोसी हालत में लोहिया अस्पताल पहुंचाया|

युवती ने जहर खाया

फर्रुखाबाद: युवती सोनी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की|

कन्नौज थाना तालग्राम के ग्राम गढ़िया निवासी दीनदयाल की १४ वर्षीय पुत्री सोनी की जब हालत बिगड़ गई तो पिता ने उसे लोहिया अस्पताल पहुंचाया|